फाइनली वो घड़ी आ गई जब बॉलीवुड स्टार्स को रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते देखा जा सकता है. ऐश्वर्या राय ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आई हैं. ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर है, तब भी वो सफेद प्लास्टर पहन कर अपने लुक से महफिल लूटते नजर आई.
उन्होंने ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी, जिसमें पीछे लंबी सी ट्रेल भी थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में गोल्डन कलर के बड़े से लूप्स पहने. बहुत ही मिनिमल मेकअप और कम एक्सेसरीज के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया. उनका आउटफिट फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा चुना गया है.
ऐश्वर्या का कान्स लुक देखने के बाद बहुत सारे लोग तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, ' वहा क्या कॉन्फडेस दिख रहा है.' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'मुझे लगता है कि रेड कार्पेट लुक के लिए बेहतरीन डिजाइन है.'
एक ने लिखा, अपने लुक से ऐश्वर्या ने आग लगा दी है. बता दें कि बीते कई सालों से ऐश्वर्या राय ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस को रिप्रेजेंट कर रही हैं. वहीं इस बार भी वह कान्स में लोरियल को रिप्रेजेंट करने पहुंची.
ऐश्वर्या जब अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, तब उनके हाथ में प्लास्टर देख फैंस परेशान हो गए थे. हालांकि, एक हाथ टूटे होने के बावजूद ऐश्वर्या के कॉन्फिडेंस में जरा भी कमी नहीं देखने को मिली.
उन्होंने तो प्लास्टर चढ़े हाथ से भी पोज दिया. ये अलग बात है कि उन्हें इतनी भारी-भरकम ड्रेस के साथ सीढ़िया चढ़ने और चलने-फिरने में काफी दिक्कत भी हुई.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan की फिल्म 'King' में अनिरुद्ध अपने संगीत का चलाएंगे जादू