बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने शानदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही एक बेहतरीन मां भी हैं. हाल में ही इसकी झलक मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिली. दरअसल, एक्ट्रेस नए साल पर अपने एक्टर हस्बैंड अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ छुट्टियां मनाने गईं थीं. मंगलवार की सुबह तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में ऐश्वर्या हमेशा की तरह अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चलती नजर आ रही हैं. ऑल-ब्लैक लुक में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान आराध्या पिंक स्वेटशर्ट और जॉगर्स पहने नजर आईं. बेटी का हाथ पकड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट भी करते भी नजर आएं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऐश्वर्या हाल ही में 'पोन्नियिन सेलवन 1' में डबल रोल करती दिखीं थीं. फिल्म का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगा.
ये भी देखिए: Mukesh Khanna ने की 'Besharam Ran' पर टिप्पणी, कहा-अगर ये अश्लील नहीं लगता तो कल आप पोर्न फिल्म बनाओगे?