आज क्रिसमस का दिन है और लोग फेस्टिवल डे पर काफी एन्जॉय के मूड नजर आ रहे हैं. अब ऐसे में भला बॉलीवुड के सितारें कैसे पीछे रह सकते थे. तो आइए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर जो सेलिब्रेट कर रहे हैं क्रिसमस डे.
रश्मिका मंदाना ने एक रेस्तरां में एक बड़े क्रिसमस ट्री के साथ एक अपनी तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी तस्वीर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा,'हैप्पी क्रिसमस माय लव्स.'
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर सेंटा ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में करिश्मा बेहद हैप्पी मूड में नजर आ रही हैं. करिश्मा ने आगे कॉफ़ी मग और हाथ में कूकीज है और अपने इसी कैप्शन के साथ करिश्मा ने लिखा, 'मैरी क्रिसमस.'
प्रीति जिंटा ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर क्रिसमस सेलिब्रेशन वीडियो शेयर किया. वीडियो में बहुत प्यारी से डेकोरेशन नजर आ रही है. प्रीति ने सबको विश करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार की तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं.'
ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या संग सेलिब्रेशन करती नजर आई. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आराध्या के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'सभी को मेरी क्रिसमस और बहुत सारा प्यार, शांति,अच्छा स्वास्थ्य.'
ये भी देखें : Pankaj Tripathi ने शेयर किया 'Main Atal Hoon' का फर्स्ट लुक, इस खास दिन पर रिलीज होगी फिल्म
फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ अपना पहला क्रिसमस मनाया। फरहान ने एक बड़े से क्रिसमस ट्री के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर में फरहान और शिबानी अपने पेट् के साथ नजर आ रहे हैं. फरहान ने लिखा, 'आप सबको मैरी क्रिसमस.'