ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan I) के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं सोमवार को दिल्ली में हुए एक प्रेस मीट में एक्ट्रेस ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के ऊपर बात की.
ऐश्वर्या ने कहा, 'यह अभी एक अद्भुत समय है, जहां हमें कलाकारों और सिनेमा को देखने के लिए टिपिकल सोच से ब्रेक लेने की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह अभी एक अच्छा समय है, जहां सिनेमा के प्रति सभी बाधाओं को खत्म करना चाहिए'. लोग हमारे सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर जानते हैं और दर्शक सिनेमा को हर हिस्से में देखना चाहते हैं'.
'मुझे लगता है कि इतने सारे प्लेटफॉर्म्स हैं कि दर्शक कोई भी सिनेमा देख सकते हैं कि फिल्म कैसी है?. कला हमेशा से रही है, दर्शकों को मिली है और इसकी सराहना की गई है'. हालांकि पहले रास्ते सीमित थें लेकिन अब दर्शकों के लिए सब आसान हो गया है'.
ये भी देखें : Navratri 2022: 'Raees'से लेकर 'Gangubai' तक बेहतरीन गरबा सॉन्ग्स
'पोन्नियिन सेलवन 1' की बात करें तो मणिरत्नम निर्देशित यह फिल्म 30 सितंबर को तमिल, मलयालम, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी.