Cannes 2024: फ्रांस में चल रहे 77वें कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' दिखाई जाने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने इसे 17 मई को कान्स भारत पवेलियन में दिखाने का फैसला लिया है. इस खबर से फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शक खुशी से झूम उठे हैं. इस फिल्म को ए वेडनसडे और नीरज पांडे ने निर्देशिक किया है, जिसे 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
फिल्म में प्रोड्यूसर श्रेयांस हीरावत ने कहा, 'मैं अपनी अगली कुछ दिलचस्प फिल्मों के साथ कान फिल्म मार्केट में मौजूद रहूंगा. विशेष रूप से कान प्रतिनिधियों के लिए भारत पवेलियन में 'औरों में कहां दम था' की एक झलक साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यहां इंडस्ट्री के पेशेवरों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखना अच्छा होगा'. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी नजर आएंगे.
आपको बता दें कि, इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में भारत से नौ फिल्मों को ऑफिशियली सेलेक्ट किया गया है. वहीं, इस साल फेस्टिवल के प्रतिष्ठित पाम डिओर पुरस्कार (गोल्डन पाम अवॉर्ड) के लिए भारतीय निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भी रेस में शामिल है. पिछले 30 वर्षों में कान के इस सेक्शन में पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी.
ये भी देखिए: Babil Khan का हुआ ब्रेकअप ? इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोले- तुम्हें याद करके मुझे अच्छा लगता है