अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 80 साल की उम्र में भी काम करने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तारीफ की. एनएच स्टूडियोज़ यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें अजय ने दिग्गज स्टार को इंटेलिजेंट भी बताया.
अजय ने कहा, 'मैं भी विश्वास करता हूं - और मुझे उम्मीद है कि हर कोई भी इस पर विश्वास करेगा कि आप जब तक जिंदा रहें, काम करते रहें. जिस पल आप काम करना बंद कर देते हैं और जीवन में आराम करने का फैसला लेते हैं, आपकी उम्र तीन गुना बढ़ने लगती हैं और आप तेजी से बूढ़े होते रहते हैं.'
अजय ने आगे कहा, 'मिस्टर अमिताभ बच्चन को देखिए उन्हें काम करना पसंद है, वह इस उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. वह आज भी इंटेलिजेंट है, नार्मल है, समझदार है, केवल इसलिए क्योंकि वह काम कर रहे हैं.' अजय का कहना है कि एक उम्र के बाद लोग अपने शौक भूलने लगते हैं और जब आपके पास छुट्टी होती है तब आपको समझ नहीं आता है कि हमें अपने साथ करना क्या है.
अजय ने कहा, 'मुझे सेट पर रहना सबसे ज्यादा पसंद है. यहां तक कि अगर आप छुट्टी लेते हैं...आप कहते हैं, 'मैं अपने साथ क्या करूं?' मैं सेट पर या जब काम कर रहा होता हूं तो सबसे ज्यादा खुश रहता हूं.'
अमिताभ को हाल ही में नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 एडी में देखा गया था. फिल्म में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, सास्वता चटर्जी और शोभना भी हैं. वहीं अजय 'औरों में कहां दम था' में तब्बू के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें - Kalki 2898AD BO Collection Day 3: फिल्म 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, जानिए तीसरे दिन का कलेक्शन