एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) फिलहाल इंडस्ट्री की हिस्सा नहीं हैं, लेकिन कई बार न्यासा चर्चाओं में रहती हैं. न्यासा को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी और मजे करते हुए देखा जाता है. न्यासा को हाल में ही उनके दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ स्पॉट किया गया, इस दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और न्यासा- न्यासा कहकर बुलाने लगे. इससे नाराज होकर न्यासा ने पैपराजी को अपना नाम सही से बुलाने को कहने के साथ ही अपना सही नाम भी बताया.
पैपराजी की भिड़ को देख पहले तो न्यासा हंसते हुए गाड़ी में बैठ जाती हैं. इसके बाद मुस्कुराते हुए वो पैपराजी से कहती हैं कि मेरा नाम न्यासा नहीं निसा है, और फिर उन्होंने गाड़ी का गेट बंद कर लिया. जिसके बाद पैपराजी खूद को सुधारते हुए उन्हें निसा कहकर बुलाने लगे. आश्चर्य की बात ये रही मीडिया समेत कई लोगों ने हमेशा उन्हें न्यासा कहकर ही पूकारा है, लेकिन कभी उन्होंने या अजय और काजोल ने सही नाम नहीं बताया. अब सोशल मीडिया पर नीसा देवगन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि कुछ समय से निशा और ओरहान को अक्सर साथ में देखा जाता है. हाल में ही दोनों राजस्थान में वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आए थे.
ये भी देखिए: Salman Khan ने लड़कियों के जान कहने पर सुनाया मोनोलॉग, बोलें- जैसे आई लव यू आया तो पता चला कि ये फंसा