अजय देवगन (Ajay Devgan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर 2019 की कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) का सीक्वल बन रहा है, जो फिलहाल फ्लोर पर है. पहले माना जा रहा था कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अनिल कपूर (Anil Kapoor) दिखाई देने वाले थें लेकिन अब उनकी जगह आर माधवन ने ले ली है.
जो हाल ही में अजय और ज्योतिका के साथ फिल्म 'शैतान' में नजर आए थें. हिन्दुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक, 'माधवन 'दे दे प्यार दे' 2 में रकुल के पिता की भूमिका निभाएंगे. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि फिल्म में रकुल अपने पिता की उम्र से बड़े आदमी को डेट कर रही है, उसी तर्ज पर अजय और माधवन के बीच मजेदार नोकझोंक होगी.
इसी के साथ हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ सोर्स ने कन्फर्म किया है कि तब्बू दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं. बता दें, तब्बू और अजय की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है. दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Alka Yagnik हुई रेयर डिसऑर्डर का शिकार, सिंगर को नहीं दे रहा है कुछ भी सुनाई