सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. दोनों स्टार कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. फैंस को अजय और तब्बू की जोड़ी भी काफी पसंद है. वहीं, अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. दोनों एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं.
नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री दिखाने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर भी बड़े अपडेट सामने आए हैं. नीरज पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है, जिसके मुताबिक अजय और तब्बू की यह फिल्म अगले साल 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.
बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. 5 दिसंबर को एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'मैं नीरज पांडे के साथ अपने सहयोग की घोषणा करता हूं.'' इसके बाद एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए.
ये भी देखें : Koffee with Karan: Shah Rukh Khan शो में आएंगे नजर?, Karan Johar ने किया बड़ा इशारा