एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने ऑफिसियल काम के लिए 5 ऑफिस यूनिट्स खरीदें हैं. डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक, ये प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में सिग्नेचर बिल्डिंग के 16वें और 17वें फ्लोर पर है. 16वीं मंजिल पर स्थित 8,405 वर्ग फुट के 3 यूनिट्स की कीमत 30.35 करोड़ रुपये है, जिसका स्टांप ड्यूटी 1.82 करोड़ रुपये का है. वहीं 17वीं मंजिल पर स्थित 4,893 वर्ग फुट के 2 यूनिट्स की कीमत 14.74 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक, 13,293 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल वाली ऑफिस यूनिट्स वीरा देसाई रोड के साथ सिग्नेचर बिल्डिंग और ओशिवारा के भीतर स्थित हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने दो साल पहले मुंबई के जुहू में 47.5 करोड़ रुपये का बंग्ला भी खरीदा था. बता दें कि हाल में काजोल ने भी 5 दिन पहले ही मुम्बई में 16.5 करोड़ रुपये का बंग्ला खरीदा है. इस तरह ये स्टार कपल अपनी सम्पत्ती में लगातार इजाफा कर रहा है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अजय देवगन को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'भोला' में तब्बू के साथ देखा गया था. हालांकि, इसी साल मार्च में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा एक्टर सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'सिंघम 3' और 'गोलमाल 4' को लेकर भी काफी बिजी हैं, जो अगले साल अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. एक्टर के पाइपलाइन में लंबे समय से एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'औरों में कहां दम था' भी है.
ये भी देखें: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने कई मुद्दों पर रखी राय, बाहर आने की बताई वजह