Ajay Devgn ने पूरे परिवार संग मनाया अपनी मां Veena का बर्थडे, बेटे युग ने अपनी दादी का चूमा गाल

Updated : Feb 20, 2024 09:02
|
Editorji News Desk

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल ने हाल में ही अपनी मां वीणा देवगन (Veena Devgn) का बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में बेटी निसा देवगन और बेटे युग भी नजर आ रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में दादी पोते का प्यार भी देखने को मिला, जहां युग ने अपनी दादी का गाल चूमा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, काजोल ने अपनी सास की ओर देखते हुए निसा को अपनी बांहों में भर रखा है. 

फोटो शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'आपका प्यार हमारे परिवार के लिए मार्गदर्शक रोशनी है मां... आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इस प्यारे से फैमिली को देखकर फैंस की खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. फोटो में अजय, काजोल और वीना ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. निसा ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और युग ने शर्ट और डेनिम पहन रखा है. 

काजोल ने इंस्टाग्राम पर वीना के साथ एक फोटो भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, 'कायदे से एक मां जिसने अपने काम को गंभीरता से लिया.. जन्मदिन मुबारक हो मां!' फोटो में काजोल ने गोल्डन आउटफिट पहना था जबकि वीना ब्लैक सूट में नजर आ रही थीं. दोनों कैमरे की ओर पोज़ देते हुए मुस्कुराते दिखें. 

अजय वीरू देवगन और वीना के बेटे हैं. उन्होंने 1999 में काजोल से शादी की. उनके दो बच्चे निसा और युग हैं. काजोल और अजय की पहली मुलाकात 1995 की फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी. तब से उन्होंने 'गुंडाराज', 'इश्क', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. 

बात वर्क फ्रंट की करें तो अजय जल्द ही निर्देशक नीरज पांडे की आगामी निर्देशित फिल्म 'औरों में कहां दम था' में तब्बू के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में बोनी कपूर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'मैदान', आर माधवन के साथ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'शैतान' और 'सिंघम अगेन' भी है. वहीं, काजोल ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में कृति सेनन भी हैं.

ये भी देखिए: Jahnvi Kapoor इस तमिल सुपरस्टार के साथ हिन्दी फिल्म में आएंगी नजर, दोनों की जोड़ी मचाएगी धमाल

Ajay Devgn

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब