बॉलीवुड के 'भोला' (Bholaa) स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहां एक्टर को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं उनके कुछ फैंस जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर 'शिव-शक्ति' के बाहर खड़े हो गए हैं. उनमें से कुछ को एक्टर की फ्रेम की हुई बचपन की तस्वीर और फिल्म के पोस्टर वाली तस्वीरों के साथ देखा गया.
इस बीच अजय अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आए और अपने फैंस को थैंक्यू बोला. इस बीच कुछ एक फैंस, एक्टर का हाथ पकड़ने की कोशिश करते भी दिखाई दिए.
वहीं दूसरी ओर अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ पीवीआर सिनेमा पहुंचे और वंचित बच्चों के लिए भोला की स्क्रीनिंग को होस्ट किया.
ये भी देखें: Parineeti और Raghav मुंबई एयरपोर्ट पर फिर किए गए स्पॉट, दोनों के चेहरे पर दिखीं मुस्कुराहट