फैमिली मैन की छवि से बॉलीवुड में धमाल मचा चुके एक्टर अजय देवगन स्पोर्ट्स फिल्म मैदान के बाद एक और बायोपिक के लिए हाथ मिला लिया है. तिग्मांशु एक क्रिकेट बैकग्राउंड पर फिल्म बनाने वाले है, इस में देश के पहले दलित क्रिकेटर पालवंकर बालू और उनके भाईयों की कहानी को दिखाया जाएगा.
फिल्म इतिहासकार और फिल्म स्क्रिप्टराइटर रामचंद्र गुहा की किताब 'ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड' पर आधारित होगी और इसकी जानकारी खुद लेखक और प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने दी है.
'मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि रील लाइफ एंटरटेनमेंट ने मेरी किताब के राइट्स खरीद लिए हैं, जो दलित क्रिकेटर पालवंकर बालू और उनके भाइयों के बारे में लिखी है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि इस प्रोजेक्ट को तिग्मांशु धूलिया लीड करेंगे.'
तिग्मांशु धूलिया इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ रहे हैं और किताब के राइट्स भी खरीद लिए है. वहीं रामचंद्र गुहा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने जानकारी दी कि तिग्मांशु धूलिया और अजय देवगन इस मूवी में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. हालांकि एक्टर अभिनय भी करेंगे, इसकी जानकारी नहीं.
बता दें कि बालू पालवंकर का जन्म 1876 में ब्रिटिश सरकार के शासित बॉम्बे प्रेसिडेंसी में हुआ था. इन्होंने अंग्रेजों के इस्तेमाल किए गए बैट और बॉल से क्रिकेट खेला था. उनके तीनों भाई शिवराम, विट्ठल और गणपल भी इसी फील्ड में थे.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने बताया Ranbir से लेकर Karan तक इस तरह के परफ्यूम हैं सितारे, गुलाब से की आलिया की तुलना