एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर से टाल दी गई है. 'सिंघम अगेन' पहले 'पुष्पा 2: द रूल' के साथ अगस्त में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसे अब आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. दरअसल, अजय ने एक इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए ये जानकारी दी है.
अजय ने कहा कि, 'मुझे रिलीज की तारीख के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन जो काम चल रहा था फिल्म में वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है, थोड़ी बहुत शूटिंग भी बाकी है. हम कोई जल्दी में नहीं हैं, क्योंकि जल्दीबाजी में काम खराब होता है. तो जब हम तैयार हो जाएंगे तब हम रिलीज करेंगे.' खबरों की मानें, तो अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.
आपको बता दें कि 'सिंघम अगेन', सिंघम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म में करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. वहीं अर्जुन कपूर विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को कैमियो रोल में देखा जा सकता है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.
बात अजय की वर्क फ्रंट की करें तो 'औरों में कहां दम था' में एक बार फिर अजय देवगन के साथ तब्बू नज़र आएंगी. इसके अलावा ज़िम्मी शेरगिल भी लीड रोल में तहलका मचाने वाली है. फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया है, जो 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी देखिए: Rajkummar Rao अपनी पत्नी और एक्ट्रेस Patralekha के साथ पहुंचे वाराणसी के काशी विश्वनाथ, वायरल हुई तस्वीर