एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की रिलीज से पहले कुछ थ्रोबैक्स तस्वीरें फैंस के बीच शेयर किए है. यह पुरानी झलकियां फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) की है. एक्टर के शेयर किए हुए पोस्ट में फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ पुराने बिल्स नजर आ रहें हैं.
अजय ने इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुछ पुराने बिल हाथ लगे'. तस्वीरों में एक रेस्तरां का बिल, स्वामी चिन्मयानंदजी के महा सतसंग की एक सीडी, एक बस टिकट और मूवी स्टब्स दिखाई दे रहें है.
एक्टर की इस पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए एक यूजर्स ने लिखा, 'दृश्यम' बॉलीवुड की सबसे बेस्ट रीमेक में से एक है. उम्मीद है कि दूसरा पार्ट भी उतना ही अच्छा होगा.
ये भी देखें : Asha Parekh को मिलेगा Dadasaheb Phalke अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान
फिल्म 'दृश्यम' में, अजय ने विजय सलगांवकर की भूमिका निभाई थी जो अपनी बेटी के हाथों हुई हत्या को छुपाने की कोशिश करता है. 'दृश्यम 2' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. इसमें अजय के अलावा तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर और ऋषभ चड्ढा भी हैं.