बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'भोला' (Bholaa) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने अपने ऑपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. जिसके बाद लगातार दूसरे दिन भी मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. फिल्म की कमाई मे दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म अजय देवगन की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे लोएस्ट ओपनर फिल्म है.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तरण ने लिखा कि भोला दूसरे दिन फिसला... गिरावट ताश के पत्तों की तरह थी, हालांकि रामनवमी की छुट्टी थी, जबकि शुक्रवार वर्किंग डे था... गुरुवार 11.20 करोड़, शुक्रवार 7.40 करोड़. भारत में कुल कमाई 18.60 करोड़ रही. 'भोला' को शनिवार और रविवार को कवर करने की जरूरत है ... शनिवार को कारोबार में तेजी देखी जानी चाहिए.
हालांकि, फिल्म एनालिस्टों का कहना है कि रमजान का पवित्र महीना में लोगो के घर पर रहने से भी फिल्म को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही IPL2023 की शुरुआत भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है.
ये भी देखिए: Adnan Sami ने Salman Khan और Lata Mangeshkar के साथ अपने कनेक्शन को किया याद, बोलें- हमेशा ऋणी रहूंगा