एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने बिना किसी कट के रिलीज की मंजूरी दे दी है. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से एक डिस्क्लेमर जोड़ने का निर्देश भी दिया है. यह फिल्म 181 मिनट 30 सेकेंड यानी 3 घंटे, 1 मिनट और 30 सेकंड लंबा है. मैदान मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है.
डिस्क्लेमर
सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को जो डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा है, उसमें लिखा है कि- 'यह फिल्म सार्वजनिक रुप से मौजूद सच्ची घटनाओं, महान फुटबॉल खिलाड़ियों के विचारों और शोध के बाद की एक काल्पनिक कहानी है. कुछ संवादों का उपयोग पूरी तरह से घटनाओं को नाटकीय बनाने के लिए किया गया है और यह फिल्म किसी अराजकता को भड़काने के लिए नहीं बनाई गई है.'
एंटी-स्मोकिंग नोट्स
इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने उन सीन्स में एंटी-स्मोकिंग नोट्स जोड़ने के लिए भी कहा है, जहां किसी किरदार को स्क्रीन पर स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है.
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की है कहानी
'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे. भारतीय फुटबॉल टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बलराम, फ्रेंको और अरुण घोष जैसे खिलाड़ी थे. अजय इस गुमनाम नायक की कहानी बताने के लिए सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जाना जाता है.
बोनी कपूर ने क्या कहा?
फिल्म को लेकर फिल्म मेकर बोनी कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि, 'मुझे आश्चर्य हुआ कि बहुत से लोग सैयद अब्दुल रहीम जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के बारे में नहीं जानते हैं. मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि हमारी फिल्म युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेगी और भारत जल्द ही विश्व कप घर लाएगा.'
10 अप्रेल को सिनेमाघरों में 'मैदान'
अजय की 'मैदान' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से टकराएगी. 'मैदान' में प्रियामणि ने अजय की वाइफ का रोल प्ले किया है. इनके अलावा गजराज राव, स्लोचीता और रुद्रनील घोष भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2018 में की गई थी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan के साथ IPL मैच देखने से क्यों कतराती हैं जूही चावला, एक्ट्रेस ने बताई वजह