एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की सक्सेस जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) को बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता को लेकर बात की. 'अजय देवगन एफफिल्म्स' (Ajay Devgn FFilms) के बैनर तले बनी इस फिल्म को खुद अजय ने डायरेक्ट भी किया था.
इंटरव्यू में अजय से पूछा गया कि क्या वह 'रनवे 34' के बाद किसी फिल्म को फिर से रिलीज करने के बारे में सोचते हैं? जिस पर उन्होंने कहा कि, 'ओटीटी पर 'रनवे 34' का शानदार प्रदर्शन और मिली तारीफों से मुझे थोड़ा बेहतर महसूस हुआ. मैं खुश हूं कि एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर मैंने अपने दर्शकों को पूरी तरह निराश नहीं किया. काश इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला होता. जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि बॉक्स ऑफिस ही असल में मायने रखता है. हालांकि मैं 'रनवे 34' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं.'
अजय ने 'दृश्यम 2' की सफलता पर बात करते हुए कहा कि, 'मुझे खुशी है कि 'दृश्यम 2' भारत और विदेशों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. सच कहूं तो मैं अपने लिए उतना ही खुश हूं, जितना इस फिल्म को बनाने वाले लोगों के लिए. लेकिन मैं फिल्म उद्योग के लिए भी खुश हूं क्योंकि हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. महामारी के बाद कुछ फिल्में ही हिट हुई हैं. एक इंडस्ट्री के तौर पर यह हमारे लिए चिंता की बात है.'
ये भी देखिए: Karan Johar, Alia Bhatt और Prabhas ने RRR के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के नॉमिनेशन का मनाया जश्न, लिखी ये बात