अजय देवगन (Ajay Devgn) ने1999 में आई अपनी फिल्म 'कच्चे धागे' (Kachche Dhaage) के सेट से एक अनसीन फोटो शेयर की है. फोटो में अजय और सैफ अली खान शूटिंग से ब्रेक के दौरान बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो तब की है, जब फिल्म की शूटिंग राजस्थान के रेगिस्तान में की जा रही थी.
अजय ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, यह तस्वीर मुझे एक फैन ने भेजी थी. कच्चे धागे के सेट पर लिया गया. एक फिल्म जिसमें सैफ और मैं भाग रहे थे. मनीषा कोइराला और नम्रता शिरोडकर हमारी लीडिंग लेडी थीं. इसमें नुसरत फतेह अली खान साहब का सदाबहार संगीत ट्रैक था. उस ट्रिप में मजा आया.'
फिल्म में अजय और सैफ के अलावा मनीषा कोइराला और नम्रता शिरोडकर लिड रोल में नजर आएं थे. इसका निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया था. यह वायरल तस्वीर फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.
ये भी देखिए: मां से मिलने बहरीन नहीं जा पाएंगी Jacqueline Fernandez, कोर्ट की फटकार के बाद वापस ली याचिका