अजय देवगन (Ajay Devgn) की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) हिट साबित हुई थी. जोकि मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म की हिंदी रिमेक थी. अब 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) को लेकर चर्चा है कि ये भी साउथ फिल्म की हिंदी रिमेक है. तो अब खुद अजय और फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने इस बारे में खुलकर बात की है.
गोवा में 'दृश्यम 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देवगन ने हिंदुस्तान टाइम्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'बहुत सारे कैरेक्टर्स को एड किया गया है और बहुत सारे बदलाव किए गए हैं. आपने मलयालम वर्जन में अक्षय और गायतोंडे (कमलेश सावंत) के कैरेक्टर को नहीं देखा होगा. इसलिए बहुत सारी नई चीजें हैं, लेकिन जैसा कि अभिषेक ने कहा कि फिल्म के सोल (आत्मा) को बरकरार रखा गया है. इसलिए मुझे लगता है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो ये आपके लिए बहुत फ्रेश होगा.'
फिल्म 'दृश्यम' निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था. इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर सहित कई स्टार्स नजर आए थे. अब 'दृश्यम 2' में एक बार फिर विजय सलगांवकर और उसके परिवार की थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानी को दिखाया जाएगा.
ये भी देखें: 'Bhediya': डॉक्टर के किरदार में लोगों को डराती दिखेंगी कृति सेनन, मिलिए 'भेड़िया की डॉक्टर' अंकिता से