'बिग बॉस 7'(Bigg Boss) के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान (Ajaz Khan) को 26 महीने बाद जमानत मिल गई और वह शुक्रवार को आर्थर जेल से बाहर आ गए. अब एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एजाज ने ड्रग केस और जेल में हुई असुविधा के बारें में बात की.
उन्होंने कहा, 'एनसीबी ने मुझे बिना किसी वारंट के एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, मेरा ब्लड टेस्ट निगेटिव था, मेरे पास केवल नींद की गोली थी.' हालांकि एजाज अपराध में किसी भी तरह की इनवॉलमेंट से इनकार करते हैं. लेकिन उन्होंने कहा, 'चार्जशीट पर मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने मुझे एक मनगढ़ंत कहानी में गिरफ्तार किया था.'
बता दें, एजाज को मुंबई NCB ब्यूरो के पूर्व ज़ोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था. सिर्फ इतना ही नहीं एजाज ने कहा, 'आज वानखेड़े के साथ जो कुछ भी हो रहा है उसे उसका कर्म वापस मिल रहा है, उसके साथ ठीक वैसा ही हो रहा है जैसा उसने दूसरों के साथ किया है.'
एजाज के लिए जेल में 27 महीने गुजारना बेहद कठिन था. अपने इस दर्द को बयां करते हुए एजाज ने बताया कि वह मानसिक और भावनात्क रूप से बहुत ज्यादा टूट गए थे. 6 महीने तक वो अपने बेटे से नहीं मिले थे क्योंकि एजाज का कहना है कि वह अपने बेटे का समना नहीं करना चाहते थे.
बता दें, एजाज को 2021 में एक ड्रग मामले के सिलसिले में मुंबई हवाई अड्डे पर NCB द्वारा हिरासत में लिया गया था और बाद में उसी वर्ष मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी देखें : Anupam Kher इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए घायल, शेयर की तस्वीर