Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत आज यानि सोमवार, 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सुबह-सुबह पहले वोट डालने पहुंचे. इस दौरान अक्षय ने लाइन में खड़े होकर अपने नंबर का इतंजरा किया और वहां मौजूद लोगों से मुस्कुराकर बात करते नजर आए एक्टर ने वोट डालने के बाद पैपराजी से बात की ओर सभी से वोट डालने की अपील की.
इस दौरान एक्टर ने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे. वो मजबूत रहे बस उसी को ध्यान में रख कर मैंने वोट किया है. आप लोग भी जो आपको सही लगे उसे वोट करें.'
एक्टर ने ये भी कहा कि सिटीजनशिप मिलने के बाद पहली बार वोट किया है और इसके लिए उनको काफी अच्छा लग रहा है.
इससे पहले सोमवार को अक्षय कुमार ने मुंबई वालों से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था- 'आज आपको अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने और अपना लोकसभा सदस्य चुनने का अवसर मिलेगा. यह अवसर पांच साल में मिलता है, इसीलिए इस अवसर को जाने न दें, क्योंकि हर वोट मायने रखता है.
ये भी देखें : 'Devdas' में shahrukh khan की परफॉरमेंस पर बोले Sanjay Leela Bhansali, कहा - इसे परफॉर्म करना कठिन था