अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly L.L.B 3) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है. यह 'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. अब अक्षय ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ अरशद वारसी भी नजर आ रहे हैं. दोनों खड़े होकर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है. इस वीडियो के साथ उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'और वह एक शेड्यूल रैप है! जैसा कि आप देख सकते हैं दोनों जॉलीज़ ने राजस्थान में अच्छा समय बिताया. अब अक्षय के कैप्शन से साफ है कि राजस्थान में चल रही शूटिंग अब खत्म हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt की मां Soni Razdan के साथ हुआ स्कैम, ड्रग्स केस में फंसाने की हुई कोशिश