'जॉली एलएलबी 2' (Jolly L.L.B 2) के छह साल बाद, अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने फिल्म के तीसरे पार्ट की पुष्टि की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अरशद ने खुलासा किया कि, 'अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में सीक्वल के लिए वापसी करेंगे.' हालांकि कमाल की बात यह है की इस बार तीसरे पार्ट में अरशद ,अक्षय को टक्कर देते दिखाई देंगे.
'जॉली एलएलबी 3' में पहली बार अक्षय और अरशद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों एक्टर्स ने इससे पहले 'बच्चन पांडे' में साथ काम किया था. अगस्त 2022 में, एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला के करीबी एक सूत्र ने भी दावा किया था कि सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी कुछ समय से 'जॉली एलएलबी 3' पर विचार कर रहे हैं.
बता दें, अक्षय और हुमा कुरैशी स्टारर 'जॉली एलएलबी 2' 2017 में रिलीज़ हुई थी. यह 'जॉली एलएलबी' (Jolly L.L.B) का सीक्वल थी. जिसे 2013 में रिलीज़ किया गया था और इसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में थे. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
ये भी देखें : WTC 2023: Ritika Sajdeh और Anushka Sharma ने साथ देखा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल