अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर अक्षय और इमरान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों मुंबई मेट्रो की सवारी कर रहे हैं और अपने फैंस के बीच फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस कर रहे हैं.
हालांकि कुछ यूजर्स को दोनों का यह प्रमोशन का करने का अंदाज पसंद आया. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा, 'हे भगवान, प्रचार के लिए उन्हें क्या-क्या करना है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्रमोशन के लिए कुछ भी करते हैं, वे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ भी कर सकते हैं.'
बता दें, फिल्म 'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है, जिसमें सूरज वेंजारामूडु और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. हिंदुस्तान रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वीराज फिल्म में कैमियो भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui की अपकमिंग फिल्म 'Tiku Weds Sheru' की टली रिलीज डेट, कानूनी लड़ाई में उलझे हैं एक्टर