Boycott Bollywood mention in new teaser of Selfiee: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'सेल्फी' का नया टीजर रिलीज किया गया है. जिसमे बॉलीवुड बायकॉट के बारे में दिखाया गया है.
टीजर की शुरुआत एक न्यूज से होती है जिसमें एंकर बताता है कि बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा है. इसके बाद फिल्म मेकर टीवी की ओर मुड़ते हैं और कहते हैं, 'ऐसे ही फिल्मों में नहीं चल रही है.' बाद में, अक्षय, निर्माता की बात सुनने के बाद, अपने चेहरे पर एक सख्त नज़र के साथ खुद की ओर इशारा करते हैं, जैसे पूछ रहे हों कि 'क्या मेरी वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं?'
इस टीजर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'जो सह रहे हैं, वो कह रहे हैं.'
इस सीन के जरिए कुछ सालों से बॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है उसके बारे में बताया गया है. कैसे फिल्म और स्टार एक्टर्स को बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है. खुद अक्षय कुमार की कई फिल्में कमजोर राइटिंग और बायकॉट के चलते बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' मे नजर आएंगे. इस बीच, 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने Randhir Kapoor को किया बर्थडे विश, Sharmila Tagore संग Valentine’s Day की दिखाई झलक