अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) की रिलीज डेट सामने आ गई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट को रिवील कर दिया गया है. एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम में फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर की है. ये फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी’.
वही फिल्म के लेटेस्ट पोस्टरर्स भी सामने आएं है. इन पोस्टर्स में अक्षय कुमार, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे तो पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी. मानुषी छिल्लर यशराज फिल्म्स की इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. इनके अलावा संजय दत्त, काका कान्हा के रोल में नजर आएंगे तो सोनू सूद, चंदबरदाई के रूप में नजर आएंगे.
ये भी देखें - Gehraiyaan Screening: ग्लैमरस लुक में Deepika Padukone ने बिखेरा जलवा, Ananya Panday का दिखा स्टाइलिश लुक
बता दें कि, ये चारों कलाकार इस फिल्म में एक साथ पहली बार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है.