एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने मस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल में ही वे जयपुर में द वॉल्ट डिज़नी कंपनी इंडिया और स्टार इंडिया के अध्यक्ष के माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी में शामिल होने पहुंचे.
अक्षय इस वेडिंग सेरेमनी में साउथ एक्टर मोहनलाल के संग भांगड़ा करते नजर आएं. ढोल के धुन दोनों ने पैर मिलाए जमकर भांगड़ा किया. यह वीडियो अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'मैं आपके साथ मोहनलाल सर किए डांस को हमेशा याद रखुंगा. बेहद यादगार पल.'
शादी में इनके अलावा कमल हासन, आमिर खान, करण जौहर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी शिरकत करते नजर आएं. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखिए: Kiara Advani ने शेयर की Sidharth Malhotra संग शादी का वीडियो, एक्ट्रेस की एंट्री से वरमाला तक की दिखी झलक