बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'सोरारई पोट्रु' (Soorarai Pottru) के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में उनके साथ राधिका मदान (Radhika Madan) लीड रोल में होंगी. एक्टर ने फिल्म के महुर्त का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अक्षय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के मुहूर्त शॉट का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनकी को-स्टार राधिका को नारियल फोड़ते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि अभी तक फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हो पाया है. अक्षय ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'शुभ नारियल तोड़ने और दिल में एक छोटी सी प्रार्थना के साथ, हम अपनी अभी तक बिना शीर्षक वाली फिल्म का फिल्मांकन शुरू करते हैं, जो सपनों और उसकी शक्ति के बारे में है. शीर्षक सुझाव, साझा करें और निश्चित रूप से आपकी शुभकामनाएं.'
ये भी देखें : Kapil Sharma ने Nawazuddin Siddiqui के बंगले को कहा व्हाइट हाउस, पूछा ये सवाल
फिल्म 'सूरराई पोट्रु' में तमिल एक्टर सूर्या लीड रोल में थे. फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. वहीं अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया था. जबकि राधिका मदान आखिरी बार सनी कौशल के साथ फिल्म शिद्दत में नजर आई थीं.