एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और उनके पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से मुलाकात की है. इस दौरान तीनों ने खुब पोज़ दिए, जिसका वीडियो ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने टीजर और राइटर सुधा मूर्ति की जमकर तारीफ की. बता दें कि सुधा मूर्ति की बेटी से ऋषि सुनक की शादी हुई है. इस ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, सुधा मूर्ति के दामाद भी हैं.
वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा- 'जितना मुझे हील्स पहनना और सजना-संवरना पसंद नहीं है, उतना ही यह शाम क्षतिग्रस्त पैर की उंगलियों के लायक थी. सुधा मूर्ति मेरी हीरो बनी हुई हैं, लेकिन उनके दामाद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलना बहुत अच्छा था.'
इटालियन टेनर एंड्रिया बोसेली के कार्यक्रम में तीनों शामिल हुए थे. वीडियो में ट्विंकल और अक्षय की ऋषि सुनक के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर भी शामिल थी. ट्विंकल ने हाल ही में लंदन विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स पूरा किया है.
ट्विंकल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से की थी. 2001 की फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' के बाद उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. 2015 में ट्विंकल ने मिसेज फनीबोन्स के साथ एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत की. 2017 में वह द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद नामक कहानियों का एक संकलन लेकर आईं.
ये भी देखिए: Uorfi Javed: क्या कभी पहना है इस तरह से कोट पैंट? देखिए उर्फी का नया स्टाइल