बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों लंदन में अपनी मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में ट्विंकल से मिलने उनके सुपरस्टार पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यूनिवर्सिटी पहुंचे. ट्विंकल ने अक्षय के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ट्विंकल बता रही हैं कि उनके पति यहां पर उनसे मिलने से कहीं ज्यादा जासूस बनकर ये पता करने आते हैं कि वो क्या रही हैं.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्विंकल, अक्षय के साथ यूनिवर्सिटी घूम रही हैं. इस दौरान ट्विंकल ने कंधे पर एक स्टूडेंट की तरह बैग पहना हुआ है. बीच-बीच में एक्ट्रेस पीछे पलटकर अक्षय को देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ इस वीडियो में अक्षय भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के साथ ट्विंकल ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखकर अपनी फीलिंग्स भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक बड़ी उम्र की स्टुडेंट को मास्टर्स करने के लिए वापस विश्वविद्यालय जाने पर कैसा लगता है? मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन वाशिंग मशीन में फेंक दिया गया है और साफ-सुथरे विचारों के साथ घूमना खुशी की बात है.'
ट्विंकल ने आगे कहा कि, 'ऐसी शामें होती हैं, जब मैं अपने असाइनमेंट्स पर काम कर रही होती हूं और बच्चे अपनी डाइनिंग टेबल पर काम कर रहे होते हैं. वहीं जब मेरे पति मुझे यूनिवर्सिटी से लेने आते हैं तो मैं एक चंचल टीनएजर में बन जाती हूं.'
बता दें कि ट्विंकल खन्ना साल 2001 में अक्षय कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. उनके दो बच्चे नितारा और आरव हैं. फिलहाल, ट्विंकल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. बतौर लेखक एक्ट्रेस अब तक 3 किताबें लिख चुकीं हैं. उनकी किताबों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
ये भी देखें: 'Govinda Naam Mera' के कई पोस्टर्स आए सामने, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान