एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने 50 साल की उम्र में लंदन यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में मास्टर डिग्री पूरी कर ली है. इस खास मौके पर उनके पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खुशी से झूम उठे. एक्टर ने इंस्टाग्राम ट्विंकल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद इमोशनल नोट लिखा. शेयर किए गए तस्वीर में एक्टर अपनी वाइफ के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं ट्विंकल अपने ग्रेजुएशन डिग्री के साथ नजर आ रही हैं.
अक्षय ने अपने नोट में लिखा- 'दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ. लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ सब कुछ संभालते देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपर महिला से शादी कर ली है.'
अक्षय ने आगे लिखा- 'आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं यह भी चाहता हूं कि मैंने थोड़ा और अध्ययन किया होता ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकें कि मैं तुम्हें बता सकूं कि तुम मुझे कितना गौरवान्वित महसूस कराती हो, बधाई हो टीना और मेरा ढ़ेर सारा प्यार.' एक्टर के इस पोस्ट ने उनके फैंस को भी इमोशनल कर दिया है. वो इस पर खूब प्यार भी लूटा रहे हैं.
ट्विंकल ने कोरोना के बाद फिर से पढ़ने का फैसला किया था और उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया था. अब ट्विंकल की पढ़ाई पूरी हो गई और उन्होंने डिग्री भी मिल गई है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार के साथ अपने फैंस को दी है.
बात अक्षय के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: 'Pushpa 2': थिएटर में रिलीज होने से पहले ही OTT रिलीज का हुआ अनाउंसमेंट, Allu Arjun फिर से मचाएंगे धमाल