Akshay Kumar Birthday: जानें एक्टर के करियर की खास फिल्में, जिसने बदल दी उनकी जिंदगी

Updated : Sep 09, 2022 20:14
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार( Akshay Kumar) का 9 सितंबर यानी आज बर्थडे है. आज खिलाड़ी एक्टर 55 साल के हो गए हैं. साल 1967 में अमृतसर (Amritsir)  में जन्में एक्टर अक्षय ने अपने दम पर जो नाम कमाया है, उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. अक्षय ने फिल्म 'सौगंध' (Saugandh) से बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री ली.

फिर अपने काम से बॉलीवुड के स्टार बन गए. उन्हें एक साथ कई फिल्मों के ऑफर आने लगे.

तो चलिए आपको एक्टर के बर्थडे पर बताते हैं कि कौन-सी वो सुपरहिट फिल्में थी जिसने अक्षय कुमार की जिंदगी बदल दी. 

रुस्तम (Rustom)

ये एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन टीनू देसाई ने किया है. यह फिल्म केएम नानावती केस पर आधारित है. 2016 में रिलीज हुई इस फिल्‍म के लिये अक्षय कुमार को  बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड दिया गया.


वेलकम (Welcome)

2007 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म वेलकम ने काफी अच्छी कमाई की है. इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने और निर्माण फिरोज नाडियावाला ने किया है. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इसका पार्ट 2 भी आ चुका है. अब तीसरा सीक्वल भी आने की तैयारी चल रही है.

भूल भूलैय्या 

कॉमेडी-हॉरर जॉनर की ये फैमिली फिल्म कमाल की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और लोगों का इतना प्यार मिला कि इस फिल्म का सीक्वल भी बन गया. साल 2007 में आई 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, राजपाल यादव की कॉमेडी और विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा के सस्पेंस मोड ने दर्शकों को एक लय में बांधे रखा था.

केसरी 

साल 2019 में आई 'केसरी' ने अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की. फिल्म की कहानी सारागढ़ी में 21 सिख योद्धाओं की है, जिन्होंने 10 हजार आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी ये फिल्म हिट फिल्मों में से एक है. 


मिशन मंगल 
ये फिल्म इसरो के मंगल अभियान की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पांस दिया है. 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इससे पहले 'एक था टाइगर' फिल्म के नाम सबसे अच्छी कमाई का रिकॉर्ड दर्ज था. 

ये भी देखें: 'Koffee With Karan 7' Twitter review: Katrina, Ishaan और Siddhant के जवाब ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

Akshay KumarBirthday

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब