अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार है.अक्षय को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर ने हाल ही में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने मुंबई के वेस्ट खार इलाके में नया आलीशान अपार्टमेंट लिया है.इस नए घर की कीमत 7.8 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जॉय लिजेंड बिल्डिंग में ये अपार्टमेंट 19वें फ्लोर पर है. इस फ्लैट के साथ उनको चार गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस भी मिला है.
इससे पहगले अक्षय ने दिसंबर 2021 में अपना अंधेरी वेस्ट स्थित ऑफिस 9 करोड़ में बेचा था, जिसके बाद खार वेस्ट में नया अपार्टमेंट लिया है. फिलहाल अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और दो बच्चों- आरव और नितारा के साथ जूहु में स्थित एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते हैं.
ये भी देखें :Kangana Ranaut गिनाई साउथ फिल्मों की सफलता की वजह, बॉलिवुड को लेकर दी ये नसीहत
वहीं अक्षय जल्द ही फिल्म राम सेतु के लिए एक खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करने वाले है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन की शूटिंग इसी महीने के आखिरी में होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की आने वाली फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. इसमें पृथ्वीराज, सेल्फी, OMG 2, गोरखा, रक्षा बंधन, बच्चन पांडे, मिशन सिंड्रेला और राम सेतु जैसी फिल्मों के नाम शुमार हैं.