एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) की सफलता पर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. किंग खान ने भी उनके इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है, खिलाड़ी कुमार अपने इस पोस्ट में 'जवान' को मिली सफलता को बहुत बड़ा बता रहे हैं.
अक्षय ने पिंकविला के एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'कितनी बड़ी सफलता!! बधाई हो मेरे 'जवान' पठान शाहरुख खान, अब हमारी फिल्में वापस आ गई हैं.' फिर शाहरुख भी कहा रुकने वाले थे. उन्होंने इसे तुरंत का रीट्वीट कर एक प्यारा सा रिप्लाई दे डाला. उन्होंने लिखा- 'आपने दुआ मांगी ना हम सब के लिए तो कैसे खाली जाएगी. शुभकामनाएँ और स्वस्थ रहें खिलाड़ी. लव यू '
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री 'जवान' की सुपर सफलता का जश्न मना रही है. फिल्म ने पहले ही दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. हर तरफ से शाहरुख के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं.
शाहरुख खान की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली ने किया है और इसमें नयनतारा लीड रोल में हैं और विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में हैं.पहले दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई.
ये भी देखिए: Anupam Kherने देखी Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' , DDLJ स्टाइल में दिया रिव्यू