अक्षय कुमार इन दिनों 'ओएमजी 2' (OMG 2) की सक्सेस का जश्न मना रहे है, वहीं अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय ने एक बड़ी न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनको अब हिंदुस्तान की नागरिकता मिल गई है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा- दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए जय हिंद. बता दें कि अब तक एक्टर के पास कमाडा कि नागरिकता थी, जिसके कारण एक्टर पर कई सवाल उठे थे. अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर अक्सर आलोचनाओं का सामना करने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर इसी मामले से जुड़ गए हैं.
अक्षय को अक्सर उनकी नागरिकता को लेकर छेड़ा जाता है, साथ ही उनके देश के नागरिक होने पर भी सवाल उठाए जाते हैं. अब अक्षय कुमार का कहना है कि भारत उनके लिए सब कुछ है और वह पहले ही पासपोर्ट में बदलाव के लिए आवेदन कर चुके हैं. अक्षय ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं.