सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने तंबाकू ब्रांड विमल के एक नए विज्ञापन में एक साथ नजर आने वाले हैं. किंग खान के एक फैन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर विज्ञापन की वीडियो शेयर की है. विज्ञापन में तीन स्टार के अलावा एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी हैं.
विज्ञापन की शुरुआत शाहरुख और अजय से होती है जो अक्षय कुमार के घर के पास सड़क पर उनका इंतजार कर रहे हैं. जबकि अक्षय कानों में हेड्फोन लगाए कमरे में बैठे रहते हैं. अजय और शाहरुख हॉर्न बजाकर उन्हें बुलाते है, लेकिन अक्षय उन्हें सुन नहीं पाते हैं. फिर अजय खाते हैं विमल जिसकी खुशबू पहुंचती है अक्षय तक. विज्ञापन ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइल दिखाने के साथ खत्म होता है.
लेकिन अब इस वीडियो देखते ही अक्षय के फैंस उनसे बेहद नाराज हो गए हैं और उन्होंने इस विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फैंस ने कहा कि, 'अक्षय ने कहा था कि वह तंबाकू के विज्ञापन नहीं करेंगे.' एक दूसरे फैंस ने लिखा, 'अक्षय ने कहा था कि वह पान मसाला का विज्ञापन नहीं करेंगे, उन्होंने दोबारा ऐसा क्यों किया.' एक अन्य ने लिखा, 'यह कैसा फैसला है?आप तो विमल का ऐड नहीं करने वाले थे.'
फैंस से मांगी थी अक्षय ने माफी
इस साल की शुरुआत में, अक्षय को विमल के विज्ञापन के लिए ट्रोल होना पड़ा था. अप्रैल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए अपने फैंस से माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा था, 'मुझे खेद है, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है. हालांकि, मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता हूं और न ही करूंगा, लेकिन मैं विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव के मद्देनजर आपकी भावनाओं के प्रकट होने का सम्मान करता हूं.'
ये भी देखें : Vidya Balan अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट?,लाइमलाइट से बेटी को छुपाए रखने पर बोलें फैंस