एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब फिल्म की असफलता पर एक्टर का दर्द सामने आया है. साथ उन्होंने ये भी कहा है कि मिशन रानीगंज एक व्यावसायिक फिल्म नहीं थी.
टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, 'यह एक व्यावसायिक फिल्म नहीं है. जितनी कमाई होनी चाहिए थी उतनी नहीं हो पाई है. लेकिन, मैं यह जानते हुए भी यहां आया हूं कि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. मैंने अब तक लगभग 150 फिल्में की हैं और यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है.'
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे कहा गया कि आमतौर पर एक्टर इस बात को स्वीकार नहीं करते कि उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. इसके जवाब में अक्षय ने कहा, 'मैं उल्टा हूं. फिल्म नहीं चली तो मैं इसे स्वीकार करता हूं और कहना चाहता हूं कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.'
पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई अक्षय की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने महज़ 2.8 करोड़ रुपये की ओपनिंग ही कर पाई, जो कि काफी कम था. फिल्म के मेकर्स को इतने बुरे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
'सूर्यवंशी' और 'ओएमजी 2' को छोड़कर कोरोना के बाद अक्षय की सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. इन फिल्मों में बड़े बजट की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'राम सेतु', 'सेल्फी' और 'रक्षाबंधन' शामिल है.
अक्षय की अपकमिंग रिलीज में 'सोरारई पोटरु' की रीमेक, 'बड़े मियां छोटे मियां', 'स्काई फोर्स' और 'वेलकम टू द जंगल' शामिल है.
ये भी देखिए: Aamir Khan ने की अपनी नई फिल्म की अनाउसमेंट, Taare Zameen Par की तरह ला रहे हैं Sitare Zameen Par