प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने हाल ही में अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी कि उन्हें फिल्मों को लेकर अनाप-शनाप बयान देने से बचना चाहिए. अब इस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपना रिएक्शन दिया है.
फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कहा कि फिल्में बहुत मेहनत से बनती हैं और देश के सबसे बड़े इंफ्लूएंसर मोदीजी ने यह बात कही है तो बड़ी बात है, सबको उनकी बात माननी चाहिए. कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं से फिल्मों पर बयान देने से बचने की सलाह दी थी.
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि 'एक नेता हैं, जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं. उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं. क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की.' हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी ने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया है.
वहीं, पीएम के इस बयान को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान पर की जा रही बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में बीजेपी के कई नेताओं ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर कई बयान दिए थे. नेताओं ने फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर दीपिका की ऑरेंज कलर की बिकिनी पर आपत्ति जाहिर की थी. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बॉयकॉट पठान मुहिम छिड़ गई थी.
ये भी देखें: Selfiee Trailer Out: फिल्म सेल्फी का ट्रेलर हुआ रिलीज, Akshay-Emraan की जोड़ी की दिखा तड़का