Akshay Kumar Injured: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग की दौरान उन्हें चोट लगी है. एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते वक्त अक्षय कुमार के घुटने पर चोट लग गई. हालांकि, एक्टर ने शूटिंग रोकने की बाजए क्लोज अप सीन्स को शूट करने का फैसला किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय, टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें स्टंट करते हुए चोट लग गई. फिल्म की पूरी टीम इन दिनों शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड में हैं.
'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगक श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Pradeep Sarkar Death: नहीं रहे डायरेक्टर प्रदीप सरकार, हंसल मेहता और Manoj Bajpayee ने दी श्रद्धांजलि