एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) सालों से सोशल मीडिया पर 'कनेडियन कुमार' (Canadian Kumar) नाम से ट्रोल किए जाते हैं क्योकि एक्टर के पास कनाडा (Canada) का पासपोर्ट और नागरिकता है. अब अक्षय ने कहा कि वो 'कनेडियन कुमार' कहलाने से तंग आ गए है.
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में अक्षय ने कहा कि 'कनाडा का पासपोर्ट होने का मतलब ये नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं. मैं पूरी तरह से भारतीय हूं. मैंने क्यों ये पासपोर्ट बनवाया था और क्या हुआ था. इस बात की डीटेल्स में नहीं जाउंगा.'
अक्षय ने आगे कहा कि 'हां मैंने 2019 में भारतीय पासपोर्ट बनवाने को लेकर कहा था , लेकिन कोविड के कारण सब बंद रहा. अब रिनाउन्स का लेटर आ गया है और बहुत जल्द मेरा पासपोर्ट भी आ जाएगा.'
ये भी देखें: 'Hera Pheri 3' में काम नहीं कर रहे Akshay Kumar, एक्टर ने फैंस से माफी मांग कर बताई वजह