एक्टर विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) स्टारर फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa ) में अब एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री की खबरे सामने आई है, जो साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने एक्स पर पोस्ट के जरिए एक्टर के नाम का खुलासा किया है.
रमेश बाला ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार,एक्टर विष्णु मांचू स्टारर पैन-इंडिया फिल्म कन्नप्पा के कलाकारों की सिस्ट में शामिल हो गए है. इस लिस्ट में प्रभास, मोहनलाल, पीडी डांसिंग और रियल सरथ कुमार के बाद अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है.
कन्नप्पा के कलाकारों की लिस्ट में विभिन्न उद्योगों के कई सितारे शामिल हैं. फिल्म में विष्णु और उनके पिता, एक्टर मोहन बाबू के अलावा, फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार, मधु, सरथकुमार, प्रभु देवा, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, कौशल मंदा और कई स्टार्स नजर आएंगे.
फिल्म में स्टीफन डेवेसी और मणि शर्मा का संगीत होगा, इसके अलावा शेल्डन चाऊ की सिनेमैटोग्राफी और एंथनी की एडिटिंग होगी.
शुरुआत में काजल अग्रवाल और बाद में, नूपुर सनोन को लीड एक्ट्रेस के रुप में चुना गया था, लेकिन कई कारणों से उन्होंने फिल्म छोड़ दी और प्रीति मुकुंदन को लाया गया. अब तक, फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड और हैदराबाद में की गई है.
बता दें कि 'कन्नप्पा' एक्टर विष्णु का ड्रीम प्रोजेक्ट है, मोहन इसे एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के लिए पटकथा यानी स्क्रीनप्ले लिखी, जो पारुचुरी गोपाल कृष्ण, ईश्वर रेड्डी, जी नागेश्वर रेड्डी और थोटा प्रसाद द्वारा बनाई गई कहानी पर आधारित है. तेलुगु में फिल्माई गई इस फिल्म को अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में डब किया जाएगा.
ये भी देखें: Pushpa 2 Teaser Out: साड़ी, सिंदूर और नींबू का माला पहने अल्लू अर्जुन ने छुड़ाए दुश्मनों के छक्के