अपनी कैनेडियन नागरिकता को लेकर अक्सर आलोचनाओं का सामना करने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि भारत उनके लिए सब कुछ है और वह पहले ही पासपोर्ट में बदलाव के लिए आवेदन कर चुके हैं. उन्हें बुरा लगता है जब लोग कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं.
अक्षय ने आज तक पर 'सीधी बात' के नए सीज़न के पहले एपिसोड में एक इंटरव्यू में कहा, 'भारत मेरे लिए सब कुछ है... मैंने जो कुछ कमाया है, जो कुछ पाया है, यहीं से है। और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है. उन्होंने आगे कहा, '90 के दशक में उनकी 15 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इस दौरान उनके एक दोस्त ने उन्हें कनाडा की नागरिकता लेने के लिए आइडिया दिया.'
अक्षय ने कहा, 'मैंने सोचा कि 'भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है. मैं काम के सिलसिले में कनाडा गया था. मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा यहां आ जाओ.' अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'मेरे पास रिलीज होने के लिए केवल दो फिल्में बची थीं और किस्मत से दोनों सुपरहिट हो गईं. इसके बाद मेरे दोस्त ने कहा, 'वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो.' मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और ज्यादा काम मिलता रहा. मैं भूल गया कि मेरा पासपोर्ट कहां है? मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवाना चाहिए लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन किया है.
55 साल के अक्षय कुमार 'हेरा फेरी', 'नमस्ते लंदन', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui ने पारिवारिक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बच्चों के लिए किया अपील