अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फैंस उनकी फिल्म 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) के तीसरे पार्ट में देखने के लिए बेचैन है. इस बीच खबर आई थी कि अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म में नजर आएंगे. जिसके बाद से फैंस में हलचल मची थी और कार्तिक को ट्रोल भी किया गया. अब अक्षय ने फैंस को खुद जवाब दिया है.
अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में बातचीत के दौरान कंफर्म किया कि वो 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने ये फैसला मेकर्स और उनकी सोच अलग होने की वजह से लिया है.
एक्टर ने आगे कहा कि 'हेरा-फेरी' मेरा हिस्सा नहीं रही है और इस फिल्म से मेरी खुशहाल यादें जुड़ी हुई है. मुझे दुख होता है कि इतने सालों से पार्ट 3 नहीं बना, मैं इसका हिस्सा नहीं बन पा रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हमें अलग तरीके से सोचना शुरु करना होगा.
एक्टर ने बताया कि स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट से मै संतुष्ट नहीं था. इसलिए मैं पीछे हट गया. ये मेरा हिस्सा है. मेरी जिंदगी है. ट्विटर पर अब फैंस के बीच 'नो राजू नो हेरा फेरी' ट्रेंड करना शुरु कर दिया है. इस पर अक्षय ने फैंस को 'शुक्रिया' कहा और फिल्म ना कर पाने के कारण माफी भी मांगी.
फिल्म ना चल पाने को लेकर अक्षय ने कहा कि 'हमें समझना होगा कि दर्शकों को क्या चाहिए. निर्माताओं और थिएटर मालिकों को भी इसके बारे में सोचना होगा कि फिल्में क्यों नहीं चल रही है और व्यक्तिगत रूप से, मुझे अपनी फीस 30-40 प्रतिशत तक कम करनी होगी. इसी तरह थिएटर मालिकों को भी यह समझना होगा.'
ये भी देखें: Bipasha Basu और Karan Singh Grover बने पेरेंट्स, आइये एक नजर डालते हैं दोनों की लव स्टोरी पर