एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के लगातार प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं अब खिलाड़ी कुमार ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अक्षय ने 3 मिनट में 184 सेल्फी क्लिक कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
यह प्रमोशन मुंबई में चल रहा था जहां एक्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके फैंस वहां मौजूद थे. जिन्होंने इस 3 मिनट में एक बाद एक सेल्फी क्लिक करवाई. बता दें, यह रिकॉर्ड बनाकर अक्षय बॉलीवुड के पहले एक्टर बन गए हैं जिन्होंने इतने कम समय में रिकॉर्ड तोड़ सेल्फी ली है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2015 में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने लंदन में अपनी फिल्म 'सैन एंड्रियास' के प्रीमियर पर तीन मिनट में 105 सेल्फी क्लिक करके एक रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद 2017 में जेम्स स्मिथ ने उन्हें 168 के नंबर से हराया था.
अक्षय और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2019 की मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है.
ये भी देखें : Uorfi Javed हुई दिल्ली शहर में घटना का शिकार, कैब ड्राइवर उर्फी का समान लेकर हुआ फरार