बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को उत्तराखंड (Uttarakhand) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अक्षय ने सोमवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से देहरादून स्थित उनके घर पर मुलाकात की. एक्टर के साथ मुलाकात की तस्वीरें सीएम धामी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हैं.
सीएम ने अक्षय को पहाड़ी टोपी पहना कर उनका स्वागत किया. सीएम ने मिस्टर खिलाड़ी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी गिफ्ट की.
ये भी देखें :Mouni Roy शादी के बाद पहुंची कश्मीर, पति Suraj Nambiyar के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने अक्षय कुमार को उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया था जिसे एक्टर ने स्वीकार कर लिया.
अक्षय कुमार कई दिन से मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंचीं हैं. बीते दिनों मूसरी में हुई बर्फबारी में अक्षय कुमार और रकुलप्रीत ने खूब मस्ती की. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी वीडियो भी शेयर की थी.