कपिल शर्मा के साथ अनबन की खबरों के बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आनेवाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) के सेट पर शूटिंग के लिए पहुचें. शो के सेट से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस दौरान अक्षय कुमार ने कपिल के सेट से एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दोनों जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. अक्षय अपने आने वाले गाने ‘बेवफा’ का भी जिक्र करते हैं. इतना ही नहीं अक्षय कपिल को बेवफा भी कह देते है. हालांकि उन्होंने यह बात मजाक के तौर पर कही थी और बाद में यह दोनों इस गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी देखें - Rishi Kapoor के फैंस के लिए गुड न्यूज, आखिरी फिल्म Sharmaji Namkeen अमेजन प्राइम पर इस दिन होगी रिलीज
बता दें बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.