अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) रिलीज हो गई है. फिल्म लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब रही. ये अक्षय कुमार की लगातार पांचवीं फ्लॉप फिल्म है. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म देने को लेकर अक्षय कुमार ने अब चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में एक्टर ने आजतक से बातचीत में सेल्फी के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली और कहा, 'मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तब मेरी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. फिर बीच में लगातार आठ फिल्में फ्लॉप रहीं. हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता और इसके लिए दर्शकों या किसी और को दोष न दें. यह 100% मेरी गलती है. आपकी फिल्म न चलना दर्शकों की वजह से नहीं है, आपने क्या चुना ये वजह है. हो सकता है कि आपने फिल्म में सही सामग्री नहीं दी हो.
अक्षय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह शायद दर्शकों की नब्ज नहीं पकड़ पा रहे हैं. एक्शन फिल्मों पर कमबैक को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं दूसरी तरफ इसलिए गया क्योंकि एक जैसी चीजें कब तक करता. अगर दर्शकों को एक्शन ही पसंद है तो जाहिर तौर पर मैं वापसी करूंगा. अब मेरे फैंस चाहते हैं कि मैं बदलूं और मैं बदलूंगा.'
बात फिल्म 'सेल्फी' की करें तो इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी भी नजर आए हैं. फिल्म एक सुपरस्टार और फैन की कहानी पर आधारित है. बता दें कि यह 'सेल्फी' साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है.
ये भी देखें: 'Saas Bina Sasural' की कास्ट टीम ने 13 साल बाद किया रिन्यून, एक साथ नजर आई टीम