एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने जन्मदिन के खास मौके पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा कर महाकाल के आशिर्वाद लिए. इस दौरान उनके साथ बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर भी नजर आईं. बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म 'ओएमजी 2' की शूटिंग के लिए अक्टूबर 2021 में उज्जैन आए थे. फिल्म की शूटिंग उज्जैन में एक हफ्ते तक चली थी.
अक्षय के परिवार ने शुक्रवार की रात दो बजे नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया. इसके बाद वे परिवार संग वे भस्म आरती में भी शामिल हुए. एक्टर ने अपनी अपकमिंग मूवी 'मिशन रानीगंज' की सक्सेस के लिए भी प्रार्थना की. उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए.
भस्म आरती में अक्षय ने धोती - सोला तो आरव ने सफेद कुर्ता - पायजामा पहना हुआ था. नंदी हॉल में बैठकर सभी ने भगवान शिव का जाप किया. उन्होंने महाकाल को जल भी अर्पित किया. अपने जन्मदिन पर अक्षय ने कहा कि जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है कि साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाएं. अक्षय कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा, 'हमारा देश बढ़ता रहे और बाबा का आशीर्वाद बना रहे.' शिखर धवन ने कहा, 'भगवान का धन्यवाद कि उन्होंने हमें यहां बुलाया.'
आपको बता दें कि 'मिशन रानीगंज' को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने बनाया है. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई डायरेक्ट किया है. देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल की अगुवाई में रेस्क्यू टीम की कोशिशों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Jawan': दुबई में फैंस फिल्म रिलीज पर मना रहे थे जश्न, Shah Rukh Khan इस तरह उन पर लुटाया अपना प्यार