बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने नए साल का स्वागत आध्यात्मिक तरीके से किया है. ये तो सबको पता है कि अक्षय सुबह जल्दी सोकर उठ जाते हैं, और अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं. अक्षय ने सूर्यदेवता को अपना दोस्त बताते हुए गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ सबको नए साल (New Year 2022) की बधाई दी है.
अक्षय कुमार अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और बेटी नितारा के संग मालदीव्स में वेकेशन मना रहे हैं. अक्षय समंदर के किनारे कॉटेज के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में गायत्री मंत्र का जाप करते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें - Deepika-Ranveer से लेकर Anushka- Virat से लेकर Kareena-Saif तक, इन पावर कपल ने नए साल में धूम मचाई
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अक्षय ने लिखा ‘नया साल, वही मैं. उठा और अपने पुराने दोस्त सूरज को बधाई दी और 2022 की शुरुआत पॉजिटिव चीजों के साथ किया सिवाय कोविड के. सभी की सेहत और खुशी के लिए प्रार्थना. हैप्पी न्यू ईयर’.
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो सूर्यवंशी’ 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म रही. इसके अलावा अक्षय को जल्द ‘रामसेतू’, ‘बच्चन पांडेय’, ‘ओएमजी 2’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मो में देखा जा सकता है.